क्यों होती है लेडी जस्टिस के हाथ में तराजू और तलवार ?
आपने फिल्मों में अक्सर देखा होगा एक मूर्ति दिखाई देती है जज के बगल में इस मूर्ति के हाथ में तराजू होती है और दूसरे हाथ में तलवार मूर्ति की आंखों पर पट्टी भी बंधी होती है आइए जानते हैं इससे जुड़ी रोचक जानकारी इस लेडी जस्टिस के नाम से जाना जाता है न्याय की देवी का कांसेप्ट भारत से नहीं बल्कि मिश्र और यूनान से है दरअसल जिसे आज आप दुनिया भर की अदालतों में देखते हैं वह मिस्र देवी माट और यूनान की देवी थेमिस से प्रेरित है मिस्र में देवी माट को संतुलन समरसता न्याय कानून और व्यवस्था का प्रतीक माना जाता है जबकि थेमिस कानून और व्यवस्था का प्रतीक है रोमन लोग देवियों की तर्ज पर जस्टिसिया को न्याय की देवी मानते थे और फिर यही देवी धीरे-धीरे लेडी जस्टिस हो गई आंखों पर पट्टी की बात करें तो यह समता का प्रतीक है आंखें इसलिए ताकि न्याय करते समय कोई भी भेदभाव ना हो और मिस्र में तराजू को न्याय का प्रतीक माना जाता है इसके साथ संतुलन का प्रतीक भी माना जाता है किसी के साथ न्याय करते समय दोनों को बराबर सुना जाए इसके बाद में किया जाए हाथों में तलवार इस बात का प्रतीक है कि उनके पास न्याय करने की शक्ति है और इसे अथॉरिटी और पावर कहा जाता है
Comments
Post a Comment